ईश्वर ही की सेवा

The service of mankind is the service of God. There is not a single religion which does not preach the ideal of service to humanity. The idea that God loves those who love their fellow men is rightly brought out by the famous poet Leigh Hunt in his poem Abou Ben Adam . In a dream Abou saw an angel preparing a list of those who loved God. Abou's name did not figure in the list . But since he loved his fellow men , his name was put at the top in the list of those whom God had blessed. Mother Teresa was a living example of a lady who had dedicated her life to the service of the poorest of the poor , the dying and the destitute. For her noble deeds she is praised throughout the world. Jesus once told the people ," I was hungry and you gave Me food, I was thirsty and you gave Me drink." What is given to man is directly given to God. 

मनुष्य जाति की सेवा एक तरह से ईश्वर ही की सेवा है ! यहाँ कोई एक भी ऐसा अकेला धर्म नहीं है जो मानवता की सेवा का उपदेश ना देता हो ! प्रसिद्द कवि "लेफ हंट" ने अपनी कविता "अबू बेन एडम" से उल्लेखित किया है एक ऐसा विचार जिसमें ईश्वर उनसे प्रेम रखता है जो उसके मानने वालों से प्रेम करते हैं ! अपने एक स्वप्न में अबू ने क्या देखा कि एक परी उनके नामों कि सूची बना रही है जिन्होंने ईश्वर को प्रेम किया ! अबू का अपना नाम उस सूची में दीगर नहीं हो रहा था ! परन्तु चूँकि उसने अपने साथी मनुष्यों से प्रेम किया था, उसका नाम उन लोगों में सबसे ऊपर मिला जिन्हें स्वयं भगवान का आशीष मिला होता है ! "मदर टेरेसा" एक महिला का एक जीवित उदाहरण थीं जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन उन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था जो गरीब-गुरबार, मरते हुए और अभावग्रस्त लोग थे ! उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए वे सम्पूर्ण विश्व में पूजी जाती हैं ! एक बार जीसस ने लोगों को बताया "मैं भूखा था और तुमने मुझे खाना दिया, मैं प्यासा था और तुमने मुझे पीने को दिया !" जो कुछ भी आदमी को दिया जायेगा वह सीधे भगवान तक पहुँच जायेगा !

अनुवाद : जोगेन्द्र सिंह Jogendra Singh Thu, Dec 23, 2010 at 3:40 AM
.

◄◄◄ कृपया अपने विचार यहाँ नीचे लिखें ►►►
Note ▬● कृपया अपनी प्रतिक्रिया देते समय संयमित भाषा का इस्तेमाल करे। असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

(my business site ▬● http://web-acu.com/ )

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...